सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी, हिप्र। जिले के रीगा प्रखंड में मंगलवार को लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें 188 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान महिलाओं ने दर्जनों मांगों को रखा। इसमें प्रमुख रुप से हनुमान नगर में जीविका की बैठक के लिए जीविका भवन तथा वृद्ध पेंशन के राशि में बढ़ोतरी करने व बलुआ के वार्ड 2 में आंगनवाड़ी केंद्र की मांग की गई। साथ ही हनुमान नगर, बलुआ में रात्रि में वाहन सुविधा नहीं होने के कारण इलाज, स्वास्थ्य संबंधी परिस्थिति को निपटने के लिए हनुमान नगर से सीतामढ़ी जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की गई, ताकि ससमय इलाज करवाया जा सके। जीविका के जिला संचार प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि जिले में जीविका द्वारा संचालित महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं की आवाज़ बन गई है। इसके माध्यम से न केवल महिलाएं...