मिर्जापुर, अगस्त 14 -- हलिया। क्षेत्र में गुरुवार को महिलाओं ने व्रत रख कर पुत्र प्राप्ति, पुत्र की लंबी आयु और समृद्धि की कामना से विधि-विधान से ललही छठ का पूजन किया। इस अवसर पर पोखरा, मंदिर, जलाशय के पास गड्ढे में कुश, पलाश, बैर आदि स्थापित कर महुआ का फल फूल, दही-दूध, धी, महुआ के पत्ते पर कुंड में चढ़ाया। पूजन के बाद प्रसाद का वितरण कर कामनाएं पूर्ण किया। बुजुर्ग महिलाओं ने ललही छठ की कहानी सुनाया। भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की महिलाओं ने विधि विधान से ललही छठ पूजन किया। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की छठी पर बलराम जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। माताएं अपने पुत्रों की लंबी आयु, सुख और समृद्धि के लिए यह व्रत रखती हैं। कुछ व्रती महिलाएं प्रातःकाल स्नान करके साफ कपड़े पहन और घर के आंगन में गोबर से लीपकर एक चौक बनाती हैं। फिर भगवान बलराम ...