लातेहार, अक्टूबर 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के गढ़वाटांड़ की महिलाओं ने मैदान में निर्माण हो रहे स्टेडियम का स्थल बदलने या आने जाने का पर्याप्त रास्ता छोड़ने की मांग विधायक रामचन्द्र सिंह से की है। गढ़वाटांड़ की कई महिलाएं रविवार को मंगरा स्थित आवास पर जाकर विधायक से इस बारे में मुलाकात की। वार्ड सदस्य गीता सिंह के नेतृत्व में कई महिलाओ ने विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि स्टेडियम निर्माण के लिए बन रही बाउंड्री वॉल से सटे कई घरों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा। वहीं खरवार टोला, हरिजन टोला और मुस्लिम टोला के लोगों का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा। जिससे करीब 50 घर के परिवार सीधे प्रभावित होंगे। आपातकालीन परिस्थितियो में एम्बुलेंस या अन्य वाहन भी घरों तक नहीं पहुंच पाएगी। महिलाओं ने कहा कि स्टेडियम निर्माण से न केवल ब...