गाजीपुर, अप्रैल 12 -- सेवराई। स्थानीय गांव के वार्ड संख्या 15, जीप स्टैंड के पास पिछले एक सप्ताह से लगातार खराब बिजली व्यवस्था से त्रस्त होकर शनिवार को ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। भारी संख्या में महिलाएं एकत्र होकर सेवराई स्थित उपविद्युत केंद्र पहुंचीं और वहां ताला बंदी करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि बीते एक सप्ताह से सेवराई जीप स्टैंड के लिए लगाए गए 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। जिससे खासतौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को उमस भरी गर्मी में बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद पड़े हैं और मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं का मोबाइल फोन शो पीस बना हुआ है। मजबूरी में मोबाइल चार्...