रुद्रप्रयाग, सितम्बर 21 -- मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाओं का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान महिलाएं लाठी लेकर शराब लेने वालों को रास्ते में ही रोकती रही। ठेके पर आ रहे लोगों को उन्होंने शराब लेने ही नहीं दिया जिसके चलते यहां सन्नाटा रहा। रविवार को भी वार्ड 2 अपर बाजार की महिलाएं शराब की दुकान के बाहर जमा हो गई। हाथ में लाठी लेकर महिलाओं ने शराब नहीं बिकने दी। हालांकि दुकान तो खुली रही, किंतु शराब लेने वाले लोग दुकान में नहीं पहुंच सके। महिलाएं हर किसी को लाठी से डराकर शराब लेने से रोकती रही। शराब की दुकान के बाहर हाईवे पर कई वाहन भी शराब लेने के लिए दुकान के बाहर रुके तो उन्हें भी महिलाओं ने लाठी दिखाकर वापस भेज दिया। इस घटनाक्रम के सामने दुकान स्वामी हाथ पर ह...