सहारनपुर, नवम्बर 29 -- देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखां में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी को गई पुलिस पर महिलाओं ने अभद्रता करने और लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि महिलाओं की उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जबकि पुलिस सभी आरोपों को निराधार बता रही है। कुछ दिन पूर्व गांव अंबेहटा शेखा निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और अब किसी अन्य महिला के साथ शादी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी रविकांत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। गुरुवार शाम इसी मामले में पुलिस रविकांत की गिरफ्तारी गांव गई थी। इसी दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर उनके साथ अभद्रता करने और लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया...