देहरादून, जनवरी 14 -- लक्सर। मिर्जापुर सादात की महिलाओं ने एसडीएम को बुधवार को आशुलिपिक के माध्यम से पत्र प्रेषित कर राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की है। उनके मुताबिक डीलर एक चौथाई राशन बांटता है और बाकी बाजार में ब्लैक कर रहा है। महिलाओं ने राशनकार्ड की केवाईसी कराने के बदले डीलर पर लोगों से पैसे वसूलने का आरोप भी लगाया है। इस विषय में पूर्ति निरीक्षक बबीता कटारिया का कहना है कि शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। शिकायत मिलेगी तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खानपुर क्षेत्र के मिर्जापुर सादात की आरती, रविता, मांघी, बबीता, महेंद्री, अनीता, निर्मला, सुशीला, शालू, मोनी, कोमल, ममता, रुक्मेश, मैना, सीमा, बिंदिया, राखी, सुशीला, निर्मला, मंतलेश और माया समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...