बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। आपदा प्रबंधन की रणनीतियों की जानकारी लेने के लिए बस्ती के 40 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सात दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया। यह प्रशिक्षण लखनऊ स्थित दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में हो रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा के प्रभाव को न्यूनीकरण करने, राहत, बचाव एवं पुनर्वास उपायों की समझ विकसित करना है। स्वयं सहायता समूह की प्रतिभागियों को राहत सेवा एप्लिकेशन माध्यम से ग्राम स्तर पर आपदा से संबंधित समस्त आंकड़ों को डिजिटल रूप से दर्ज करने की विधि सिखाई गई। इस एप्लिकेशन का उद्देश्य गांवों में मौजूद जोखिम, संवेदनशीलता एवं उपलब्ध संसाधनों की पहचान कर, आपदा की पूर्व सूचना, राहत कार्य, बचाव योजनाएं एवं दीर्घकालिक न्यूनीकरण उपायों को बेहतर ढंग से लागू करना है। इनमें बाढ़, अतिवृष...