टिहरी, मई 30 -- देवप्रयाग स्थित ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग से सटे 70 से अधिक परिवारों ने तीन दिनों से लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति होने पर देर रात सब स्टेशन बागी का घेराव किया। बारिश के बीच गुस्साए बच्चों, महिलाओं ने यहां ऊर्जा निगम को नींद से जगाने के लिए चिमटा, मंजीरे बजाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। लोगों का कहना है कि, राजमार्ग स्थित नगर के गोविंदपुरम, पेट्रोल पंप क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति लगभग ठप है। दिन में कुछ घण्टे किसी तरह बिजली आती है, लेकिन रात 9 बजे के बाद यहां घरों की बिजली सहित स्ट्रीट लाइट भी बन्द होने से गहरा अंधेरा छा जाता है। बीते गुरुवार देर रात 11 बजे बिजली आपूर्ति बनाने की मांग को लेकर महिलाएं, बच्चे, पुरुष डेढ़ किमी दूर बागी सब स्टेशन पहुंचे। यहां बारिश में करीब दो घण्टे तक उन्होंने ऊर्जा निगम के खि...