जहानाबाद, मई 28 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। कुर्था प्रखंड के नसिरना गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपनी अपनी आकांक्षाओं और सुझावों को व्यक्त किया। महिलाओं ने पंचायत सरकार भवन का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, नली नालों की मरम्मत, पशुओं की देख रेख के लिए पशु चिकित्सालय की मांग रखी। संवाद में जीविका परियोजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, लोहिया स्वच्छ अभियान, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए उठाए गए कदम को सराहा। संवाद कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार, सामुदायिक समन्वयक नीतू कुमारी सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। बताया गया कि अरवल जिला के 5 प्रखंडों में सक्रिय इस अभियान के...