मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को महिलाओं ने करवाचौथ का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। महिलाओं ने प्रात: काल से ही निर्जला व्रत रखा। सोलह श्रंगार कर एक स्थान पर एकत्र होकर करवा माता की कथा सुनी। नई दुल्हनों ने भी मायके में रहकर पति के लिए निर्जला व्रत रखा। देर शाम छलनी से चांद के दर्शन कर अर्घ्य दिया और पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोला। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पति के अच्छे स्वास्थ्य व उनकी लंबी उम्र तथा सुख-शांति की कामना करते हुए महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। मंदिरों में महिलाओं ने भगवान शिव पार्वती व गणेश कार्तिकेय का पूजन किया। इसके उपरांत महिलाओं ने एक जगह एकत्र होकर कथा सुनी। नवविवाहिताओं ने भी निर्जला व्रत रखा। चंद्र देव की पूजा कर पति के हाथ से पानी पीकर खोला ...