मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, महिला पतंजलि योग समिति, मुंगेर की ओर से योग शिविर का आयोजन विवाह भवन, छोटा मिर्जापुर में किया गया। कार्यक्रम की संयोजक महामंत्री शर्मिला थीं। जिला संगठन मंत्री पूनम विजय योग शिविर का संचालन किया। उन्होंने महिलाओं को योग के महत्व, विधि और लाभ की जानकारी दी। योगाभ्यास के दौरान महिलाओं ने तन, मन और आत्मा के संतुलन की अनुभूति की और इस प्राचीन भारतीय परंपरा को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। योग शिविर में दीपा शर्मा, सीमा शर्मा, अनिता शर्मा, प्रज्ञा दीप, सपना, कविता, बिंदु , ब्यूटी, सुनीता केसरी आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...