पाकुड़, अक्टूबर 5 -- महेशपुर, एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय के शहीद भगत सिंह चौक के समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का रविवार को धूमधाम से विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा के चरणों में सिंदूर अर्पित करने के बाद एक-दुसरे को सिंदूर लगाकर मां को नम आंखों से विदाई दी। साथ ही आसते बछर आबार ऐसो मां का जयकारा भी लगाया। प्रतिमा को पुरे नगर भ्रमण कराने के पश्चात बांसलोई शिवमंदिर घाट में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अमल कुमार राय, विनय भगत, रामनारायण भगत, राम साहा, बासुदेव कर्मकार, कृष्णजीत सिंह, अनिकेत सिंह, पार्थ मोदक, परेश घोष, सौरव गुप्ता, सुदीप घोष, पियुश कुमार, चिरंजीत कर्मकार, शिवम भगत के साथ कमेटी के अन्य सदस्य व काफी संख्या में मह...