सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। लायंस क्लब सहारनपुर मयूर द्वारा शुक्रवार को "तीज का रस, राजा आम के संग" कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली रोड स्थित एक होटल में धूमधाम से किया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक तीज गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में तंबोला का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष राजीव सचदेवा, सचिव गोपाल मक्कड़ व कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंघल ने बताया कि क्लब समय-समय पर सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस अवसर पर क्लब सदस्यों को पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में मनीष धवन, संदीप गुप्ता, मनोज गर्ग, नितिन भारद्वाज, सन्नी गर्ग समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...