बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- चंडी, एक संवाददाता। एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन समाप्त होने के बाद मंत्री मदन साहनी चंडी प्रखंड के लालगंज गांव पहुंचे। यहां महिलाओं ने उनसे मिलकर सड़क बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि चारों ओर विकास हो रहा है। बावजूद गांव के लोग कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर हैं। गांव में अधिकतर अतिपिछड़ा समाज के लोग रहते हैं। उनकी कोई नहीं सुन रहा है। मंत्री ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर चंद्रवंशी चेतना मंत्री के राष्ट्रीय प्रवक्ता पप्पू कुमार, प्रो. मिथलेश कुमार, कुंदन कुमार, मंशु कुमार, गौतम कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...