नई दिल्ली, अगस्त 9 -- देश के सभी धर्मों और जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच राज्यों की 18 महिलाओं ने सिक्किम में भारत-चीन सीमा की रक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधी। सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम की महिलाओं ने 14,250 फीट की ऊंचाई पर स्थित नाथू ला में तैनात सैनिकों और 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित लुंगथुंग कैंप में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों की कलाई पर राखी बांधी। महिलाओं ने सबसे पहले गंगटोक में सिक्किम के मुख्य सचिव रवींद्र तेलंग को भी राखी बांधी। एक बयान में कहा गया कि इसके बाद वे सुरक्षाकर्मियों की कलाई पर राखी बांधने के लिए दूर-दराज के इलाकों में गईं। छत्तीसगढ़ की श्रुति वर्मा ने कहा कि हम यहां अपने उन सैनिक भाइयों के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करने आए हैं जो अपने परिवारों से दूर रह...