सीतामढ़ी, मई 8 -- सीतामढ़ी। जिले में जीविका के तत्वावधान में विभिन्न ग्राम संगठनों में बुधवार को आयोजित संवाद सत्र में महिलाओं ने बुनियादी संरचना, शिक्षा से जुड़ी समस्या, आर्थिक सहयोग, स्वास्थ्य सुविधा, स्वरोजगार, समूह ऋण, कन्या उत्थान योजना, वृद्धा पेंशन, जन वितरण प्रणाली, सुरक्षा पर अपनी आकांक्षा और अपने अनुभवों को साझा किया। कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिले रोजगार के अवसरों का लाभ की चर्चा की। बुधवार को बेलसंड प्रखंड के लोहासी पंचायत के आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 189 महिलाओं ने भाग लेकर अपने अपने अनुभव को साझा की। शैल देवी ने वार्ड 11 में स्ट्रीट लाइट तथा सामुदायिक भवन की मांग । सावित्री देवी समेत कई महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से वृद्धा पेंशन ...