बरेली, नवम्बर 18 -- आंवला। नगर के मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने मॉर्निंग चेकिंग के नाम पर बिजली कर्मियों द्वारा घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की जाती है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। पूजा, बबली, रामबेटी, शिखा, सीमा, नीरज, मायादेवी आदि ने एसडीओ को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि बिजली अफसरों ने प्राइवेट लोगों को काम पर लगा रखें हैं, जो तड़के सुबह चेकिंग के नाम पर पर घरों में घुस जाते हैं। वह महिलाओं से अश्लील हरकतें करते हैं। ऐसा ही 15 नवम्बर को इन कर्मियों ने कई संभ्रात परिवारों में किया। अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...