रामगढ़, जून 18 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी तूफान चौक की महिलाओं ने मुहल्ला में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। इसे लेकर कॉलोनी की दर्जन भर महिलाएं बुधवार को विद्युत अभियंता से मिलने के लिए सबस्टेशन पहुंची। पर महिलाओं को विद्युत अभियंता से मुलाकात नहीं हुई। महिलाओं ने बताया इन दिनों गिद्दी तूफान चौक मुहल्ला में शाम होते ही बिजली एक फेस हो जाता है। जिसे बनवाने के लिए मुहल्ला के लोग जब सबस्टेशन पहुंचते हैं तो वहां पर ड़यूटी में मात्र दो तीन कर्मी होते हैं और वे मुहल्ला वालों को सिढ़ी ढोकर ले जाने के लिए बोलते हैं कहते हैं उनके पास आदमी नहीं है। सिढ़ी ढोकर ले चलिएगा तो बिजली ठीक होगा। इसलिए गिद्दी सबस्टेशन रात में एक फोरमैन, दो टंडेल, 2 हेलफर को पदस्थापित किया जाए। ताकी मेंटेनेस का कार्य रात में समय पर हो सके।सबस्टेश...