पीलीभीत, नवम्बर 5 -- गांधी प्रेक्षागृह में महिला कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति के तहत अनंता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने अपने संघर्ष की गाथा को साझा की। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने मिशन शक्ति, महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किए जाने पर विचार रखे। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। हमें किसी भी प्रकार की परिस्थिति से डरना नहीं है। हमेशा आगे आने का प्रयास करें, जिससे जीवन की हर सफलता को प्राप्त कर सके। एडीएम न्यायिक रोशनी यादव ने कहा कि अगर स्कूल या कहीं भी बाहर जाते समय हमें किसी प्रक...