झांसी, नवम्बर 15 -- अब वह दिन लद गए जब महिलाएं गांव की पगडंडियों पर घूमती खेतों से घर और घर से खेत तक ही सीमित थी। महिलाएं आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। योगी सरकार में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए महिलाएं प्रशिक्षण लेने के बाद एलईडी बल्व बनाने लगी है और मार्केटिंग भी कर रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित कर रही है। महिलाओं के कई समूहों ने अभिनव पहल करते हुए प्रेरणा देने वाली मिसाल कायम की है। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है झांसी जिले के चिरगांव ब्लॉक के ग्राम जरियाई की जय मां रतनगढ़ वाली महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने। इन महिलाओं ने उद्यमिता की राह पर कदम बढ़ाते हुए एलईडी बल्ब बनाने का काम शुरू किया है। महिलाओं का समूह बल्ब बनाकर इस एलईडी ब...