मधुबनी, नवम्बर 30 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में उस समय अफरातफरी मच गया जब सुरहा मुशहरी गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने व्यवसाई रामशंकर साह के बिस्किट फैक्ट्री पहुंचे और व्यवसाई को भला बुरा कहते हुए उसे जमकर पिटाई की। नशे में धुत्त व्यवसाई बाजार से घर जा रही एक बच्ची को भला-बुरा कहने लगा। बच्ची की दुखड़ा सुनकर मोहल्ले की सारी महिलाएं व्यवसाई की फैक्ट्री पहुंचे। जहां आरोपी को घेर लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। घटना को जानकर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं का कहना था कि बहन बेटी से इस तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...