अमरोहा, जुलाई 27 -- शहर के एक बैंक्वेट हाल में शनिवार देर शाम हरियाली तीज पर्व धूमधाम संग मनाया गया। फिल्मी गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया। बेबी भुल्लर तीज क्वीन बनीं। कार्यक्रम का शुभारंभ एकता अग्रवाल व अन्य महिलाओं ने संयुक्त रूप से किया। डांस में बेबी भुल्लर, एकता अग्रवाल, रूबी, शिल्पी आदि ने प्रतिभाग किया। होस्ट में संध्या अग्रवाल, एकता रस्तोगी, नीतू भाटी, रतिका अग्रवाल आदि ने प्रतिभाग किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर मस्ती की। इस दौरान सावन के गीत भी गाए गए। बेबी भुल्लर को तीज क्वीन चुना गया। इस दौरान अंजना बालियान, लीना प्रभाकर, सरिता चौधरी, जूही चौहान, नूतन राणा, मंजू सिंह, ज्योति सिंघल, रूचि सिंह, कविता सक्सेना, निशा चाहल, रूबी, शिल्पी, गुड़िया आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...