गोरखपुर, जून 26 -- खोराबार। खोराबार ब्लॉक के ग्राम सभा अकोलही के मुख्य सड़क से लेकर पोछिया सिवान तक 600 मीटर लम्बी सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2025-26 के तहत स्वीकृत होने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। चिंता जताई कि बारिश के सीजन में सड़क का निर्माण नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस सड़क के निर्माण के लिए एक वर्ष से गांव के सुभाष पासवान समेत दूसरे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के यहां दौड़ लगा रहे हैं। काफी कोशिशों के बाद मनरेगा के तहत इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली। बीडीओ खोराबार आसिफ अखलाक ने बताया कि 6 जून को एसडीएम सदर को सड़क निर्माण के लिए पैमाइश कराने के लिए पत्रक भेजा गया है।...