दुमका, फरवरी 15 -- मसलिया। दलाही नूनबिल नदी पर स्थित बेलियाजोर ग्रामीण जलापूर्ति योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका द्वारा निर्मित पानी टंकी के निर्माण के बाद से अब तक केन्द्रघट्टा एवं फूलशहरी गांव के ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने पर महिलाओं ने उग्र होकर पानी टंकी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में ग्रामीण अप्पू दास, संतोष दास, रेखा रूज, टुंपा दास, देवी दास, शिल्पी दास, मारुति दास, टुंपा बाउरी सहित दर्जनों ने बताया कि उक्त पानी टंकी के निर्माण के बाद से अब तक ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति नहीं की गई है। जिससे आसपास बसे कई गांव के लोगों को पानी से संबंधित सभी कार्यो के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, पानी टंकी से भी ग्रामीणों पानी नहीं मिल रहा है। वहीं नदी के पानी सूख जाने से गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गय...