बागपत, अगस्त 5 -- चमरावल गांव की दो महिलाओं ने डौला निवासी एक पति पत्नी पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें परिवार उत्थान समिति से जुड़ा बताकर रकम हड़प ली। चमरावल निवासी सुनीता पत्नी मनोज और कौशल पत्नी पप्पू ने थाना चांदीनगर में दी तहरीर में बताया कि डौला निवासी सुधीर और उसकी पत्नी अनीता उनके घर आए थे। उन्होंने खुद को किसी ष्परिवार उत्थान समितिष् से जुड़ा बताया और कहा कि वे हर महिला को दस हजार रुपये दिलवा सकते हैं, जिससे महिलाएं अपने कार्यों में सहयोग ले सकें। इसके लिए 50 महिलाओं की एक टीम बनाने को कहा गया और प्रत्येक महिला से ढाई हजार रुपये की मांग की गई। महिलाओं ने टीम तैयार कर दी और कुल मिलाकर 1.25 लाख रुपये आरोपियों को सौंप दिए। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया और किसी भी तर...