गोरखपुर, अप्रैल 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अग्रवाल महिला मंडल की ओर से शुक्रवार को स्थानीय होटल में 'कश्मीर की कली कार्यक्रम आयोजित किया गया। मनोरंजन के साथ-साथ इसमें नृत्य नाटिका के माध्यम से धारा 370 को लेकर एक संदेश दिया गया। नम्रता, मयंक, पूजा, रोली, विभा, संगीता, शिवांगी, भावना, कोकील सहित अन्य सखियों ने नृत्य नाटिका में अपनी प्रस्तुति दी। मंच संचालन मीनाक्षी, शानू व आकांक्षा ने किया तो नव्या अग्रवाल के भारत माता वाले रूप ने सबका मन मोहा। इसके अलावा स्वीटी, कोकिल, कांता, गोयल ने एकल नृत्य कर माहौल में चार चांद लगा दिए। साथ ही मनोरंजक गेम और लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया गया। स्वागत संस्था अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सुधा मोदी, पूर्व अध्यक्ष शालिनी, अनुराग, मीनू अग्रवाल, रीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मधु...