सीतामढ़ी, जून 6 -- सीतामढ़ी। जिले के सुरसंड प्रखंड के दाढ़ा वारी पंचायत स्थित प्रभु जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा कर अपनी अपनी आकांक्षाएं सबके सामने रखी। वार्ड-2 की गायत्री देवी ने प्राइवेट स्कूलों की फीस कम करने की मांग की। वहीं मीना देवी द्वारा दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त कानून की मांग की गई। वार्ड-2 में कारखाना स्थापना के लिए महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से मांग की गई ताकि लोकल स्तर पर रोजगार मिल सके। वहीं वार्ड-4 की सीता देवी द्वारा परिवहन सुविधा के तहत दाढा वारी गांव से सुरसंड तक सरकारी बस सेवा की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...