मऊ, मई 19 -- मऊ, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज को मिली सफलता को लेकर रविवार की शाम को भाजपा महिला मोर्चा के आह्वान पर नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। भीटी अम्बेडकर मूर्ति से होते हुए मड़ैया घाट तक लगभग तीन किमी. लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भारत माता के जयकारे के साथ पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। तिरंगा यात्रा की मुख्य अतिथि कवि मधु राय और विशिष्ठ अतिथि शिक्षिका आभा त्रिपाठी रहीं। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधु राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरी दुनियां में भारत के ताकत को देख लिया है। विशिष्ठ अतिथि शिक्षिका आभा त्रिपाठी ने कहा कि आज हम सभी लोगों का यह कर्तव्य है कि हम सभी लोग मिलकर इस शौर्य को जन-जन तक पहुंचाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिय...