बगहा, सितम्बर 15 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को महिलाओं ने नहाय-खाय की रस्म पूरी कर जितिया व्रत का शुभारंभ किया।परंपरा के अनुसार,महिलाओं ने खैरा क्षेत्र के अलग-अलग नदियों,तालाबों और गंडक नदी में स्नान कर पवित्र भोजन ग्रहण किया।इसके बाद रविवार से उन्होंने जीवित्पुत्रिका व्रत यानी जितिया पर्व का व्रत आरंभ किया।इसमें वे निर्जला और निराहार रहकर भगवान से अपने बच्चों के मंगल की कामना करती हैं।स्थानीय वृद्धजन बताते हैं कि जीवित्पुत्रिका व्रत की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है।मान्यता है कि इसका प्रारंभ महाभारत काल में हुआ था और तब से अब तक समाज में इसे बड़ी आस्था और पवित्रता के साथ निभाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...