रुद्रपुर, अगस्त 31 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित महिलाओं ने रविवार की सायं शक्तिफार्म पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गुरुग्राम निवासी दो व्यक्तियों की गांव रुदपुर में रेडीमेड और परचून की दुकान में अवैध कच्ची शराब बेच रहे हैं। रविवार को महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने दोनों दुकानों में छापेमारी कर अवैध शराब का जखीरा पकड़ लिया। महिलाओं ने बरामद कर कच्ची शराब को बाहर लाकर सड़क पर फेंक दिया। इससे गांव में खूब हंगामा कटा। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक अवैध शराब बेचने के आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस आरोपी को पकड़ कर चौकी ले आई। पीछे-पीछे गांव की महिलाएं भी चौकी पहुंच गईं। यहां भी उन्होंने जमकर हंगामा काटा और पुलिस से दोनों आ...