गया, अक्टूबर 6 -- शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित भागवत पैलेस में सोमवार को महिलाओं ने भव्य प्रदर्शनी लगायी। वनबन्धु परिषद महिला समिति की ओर से दीपावली को ध्यान में रखकर प्रदर्शनी लगायी गई। इसमें स्व:निर्मित के साथ बाजार के सामान का भी नायाब तरीके से प्रदर्शन किया। सामान की उपयोगिता के बारे में बताया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी शिवकैलाश डालमिया व दुलारी सिंह ने किया। शिवकैलाश ने बताया कि महिलाओं का यह प्रयास काफी सराहनीय है। गरीब व असहाय लोगों की मदद में वनबन्धु परिषद महिला समिति जुटी हुई है। प्रदर्शनी प्रभारी समिति की मंजू अग्रवाल प्रदर्शनी में 26 स्टॉल लगाए। दिवाली के लिए दीपक, झालर,सजावट के सामान से लेकर बहुत ही अलग-अलग तरह के स्टॉल ल्रहे। कुछ स्टॉल खाने- पीने का और खेल के स्टॉल आकर्षण रहे। प्रदर्शनी में समिति की संर...