गिरडीह, अगस्त 8 -- गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय महिला परिषद और ओजस्विनी ने गुरुवार को मुफ्फसिल थाना और पचम्बा थाना में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। मौके पर राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्षा पूनम सिन्हा ने बताया कि विभिन्न थाना परिसर में जाकर पदाधिकारियों और जवानों के बीच हम सब ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। ये सिर्फ राखी नहीं ये समाज की तरफ से प्यार, सम्मान और विश्वास की डोर है। कहा कि अपने परिवार से दूर रहकर हर पर्व-त्योहार और सुख-दुख से ऊपर उठकर पुलिसवाले हमारी रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, ओजिस्वनी से काजल कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनाली कुमारी, शिवानी कुमारी, विनीता कुमारी, अंकिता कुमारी, पलक सिन्हा, पूजा वर्मा...