महाराजगंज, सितम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के सिद्धार्थनगर मोहल्ले की करीब एक दर्जन महिलाओं ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा पानी का कनेक्शन न दिए जाने का आरोप लगाया। पानी की पाइपलाइन घरों के सामने से गुजरे होने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन महिलाओं को कनेक्शन नहीं दे रहा है। इसको लेकर महिलाओं ने डीएम से गुहार लगाई है। सुनीता वर्मा, प्रमिला, किसलावती, मुन्नी देवी, मीरा एवं विमला ने शिकायती पत्र के जरिए आरोप लगाया कि उसके मोहल्ले के घरों के सामने से जलकल विभाग द्वारा पाइपलाइन दौड़ाई गई है। बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदार पानी का कनेक्शन नहीं दे रहे हैं । जिसके वजह से मोहल्ले वासियों को दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। घर की अन्य जरूरत पूरी करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। महिलाओं ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ...