भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मां विषहरी और सती बिहुला की पूजा को लेकर सोमवार की सुबह से ही शहर के विभिन्न विषहरी मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा और परिवार की सुख-शांति की कामना करते हुए बांस की डलिया में मौसमी फलों से सजा कर साथ ही चुनरी लेकर मां मनसा को अर्पित करने पहुंचीं। शहर के परबत्ती, रामसर, जोगसर, बूढ़ानाथ, दीपनगर, इशाकचक, भीखनपुर गुमटी नं. एक व दो, बड़ी खंजरपुर, मिरजानहाट, जरलाही सहित विभिन्न विषहरी मंदिरों में भक्तों का आस्था देखने को मिली। सोमवार को देर रात तक सभी मंदिरों में मेला एवं मां के दर्शन के लिए भीड़ लगी रही। कहीं-कहीं क्विज, डांस प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। वहीं दोपहर तीन बजे से मंजूषा और कलश का विसर्जन एसएम कॉलेज सीढ़ी...