हाथरस, जुलाई 28 -- सादाबाद। स्थानीय अग्रसेन कन्या डिग्री कॉलेज में हरियाली तीज के पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दिन अग्र समाज की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में मेंहदी लगाकर झूले पर झूलकर सावन के गीत गाए। एक दूसरे को मिलकर पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, रैंप वॉक, तंबोला, फन गेम सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हंसी ठिठोली के बीच झूूला झूलकर सावन के गीत गाए। इन प्रतियोगिताओं में प्रिया अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, शिवानी, पूनम अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, रचना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, नेहा गुप्ता, शिवानी गुप्ता अव्वल रहीं। कार्यक्रम का संचालन रेखा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल और रूचि अग्रवाल ने किया। मौके पर तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद लिया गया। इस मौके पर वैशाली अग्रवाल, मो...