रामनगर, अगस्त 18 -- -स्वास्थ्य सुविधाओं समेत विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत हैं महिलाएं रामनगर, संवाददाता। महिला एकता मंच की महिलाओं ने मालधन में स्वास्थ्य सुविधाएं समेत विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाला। महिलाओं की बंदी का समर्थन कर व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। महिलाओं ने सुबह से दोपहर तक जुलूस व प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने सरकार पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह शराब परोसने का आरोप भी लगाया। सोमवार को महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फीजिशियन प्रशांत कौशिक व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक का तबादला रद्द करने, उनकी जगह दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति, रेडियोलॉजिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, प्रसव, ऑपरेशन आदि को लेकर मालधन बंद किया। महिला एकता मंच न...