रामगढ़, अक्टूबर 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी गोल्डन क्लब कॉलोनी और आस पास कॉलोनी की महिलाओं ने मंगलवार को जलापूर्ति की मांग को लेकर गिद्दी ए परियोजना का उत्पादन कार्य बाधित किया। दर्जनों महिलाओं ने गिद्दी ए परियोजना के खदान में मंगलवार को साढ़े 11 बजे से लेकर सवा 12 बजे तक उत्पादन कार्य में लगी हॉलपेक रोक कर काम काज बाधित किया। बाद में गिद्दी ए पीओ के मौके पर पहुंच कर फिल्टर प्लांट का ट्रांसफार्मर ठीक करके जलापूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद महिलाएं काम काज चालू करने दिया। महिलाओं ने बताया गिद्दी ऑफिसर कॉलोनी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में जलापूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर 23 सितंबर को थंडरिंग से जल गया था। जिससे फिल्टर प्लांट से गिद्दी पहाड़ी टंकी में जलापूर्ति नहीं हो रहा था। जिसके कारण पहाड़ी टंकी से जलापूर्ति होने वाले...