बोकारो, जुलाई 1 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के बीएसएल एलएच स्ट्रीट- 15 की महिलाओं ने क्षेत्र की जर्जर, झूके बिजली पोल, तार को बदलने की मांग को लेकर मंगलवार को विभाग के ईई कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया। कहा कि विभाग के पदाधिकारी जर्जर और झूके बिजली पोल से घटना घटित होने का इंतजार कर रहे है। जब तक घटना घटित नही हो जाता तब तक पदाधिकारी मामलें पर मूकदर्शक बने रहेंगे। महिलाओं ने कहा कि जर्जर और झूके बिजली पोल से कभी भी बडी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बारिश में पोल गिरने की संभावना बना रहता है। क्षेत्र के जर्जर बिजली पोल, तार को बदलने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक इस ओर विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा है। आक्रोशित महि...