शामली, अक्टूबर 29 -- शामली। मंगलवार को छठ पूजा पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। कैराना में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित यमुना नदी व शहर के हनुमान धाम पर सवेरे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य की विशेष पूजा-अर्चना की तथा अर्घ्य दिया। महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और परिवार कर सुख स्मृद्धि की कामना की। मंगलवार को छठ पर्व पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की। हनुमान धाम के शिव सरोवर के पास सामूहिक पूजा-अर्चना की गई। इस बार शिव सरोवर में कार्य के चलते पानी नही भरा गया था, जिस कारण मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक व्यावस्था की गई थी। श्रद्धालुओं में किसी ने टब में तो किसी ने फ्लावर पोट मंे जलभर सूर्य को अर्द्ध दिया। महिलाओं ने छठ के गीत गाए और सुख-समृद्...