हजारीबाग, दिसम्बर 11 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर के कुम्हार टोली की महिलाओं ने गुरुवार को चोरी के एक आरोपी को पकड़कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी आलम रामनगर का रहने वाला है। महिलाओं ने उसे रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया फिर उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया। सदर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते कहा कि आरोपी से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद चोरी के कई मामले की खुलासा होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...