लखीसराय, अक्टूबर 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। करवा चौथ पर्व पर शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने परंपरागत आस्था और उत्साह के साथ निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की। दिनभर व्रती महिलाओं ने बिना जल और अन्न ग्रहण किए पूजा-अर्चना की तथा रात्रि में चांद देखकर पारण किया। करवा चौथ को लेकर सुबह से ही महिलाओं में उत्साह का आलम देखा गया। शहर से लेकर गांवों तक महिलाओं ने नए वस्त्र पहनकर सज-संवरकर करवा चौथ की पूजा की तैयारी की। महिलाओं ने मिट्टी और पीतल के करवे में जल भरकर, दीप जलाकर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय की पूजा की। शाम को महिलाओं ने एकत्र होकर करवा चौथ की कथा सुनी। पूजा स्थल पर मंगल गीतों की गूंज सुनाई दी सात जन्म तक साथ निभाना चंदा रे तू आजा धीरे-धीरे जैसे गीतों पर महिलाओं ने पारंपरिक रीति से...