रांची, जुलाई 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पुरियो और फादिल मर्चा के सनातन परिवार के ॐ मां लक्ष्मी सहायता समिति और ॐ सनातन संगठन के तत्वावधान में रविवार को पुरियो गांव के पुरुष और महिलाओं ने डीजे की धुन पर पैदल कांवर यात्रा निकाली। इसके बाद कांवर यात्रा लापुंग प्रखंड के देवगांव स्थित घघारी नदी पहुंची, जहां कांवरियों ने जमुनी नदी से जल लेकर घघारी मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान कांवरिये 15 किमी पैदल चलकर साईं मंदिर रोड, देवी मंडप, बाजारटांड़ और महावीर चौक होते हुए महादानी मंदिर पहुंचा, जहां शिवभक्तों ने महादानी बाबा का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर अपने परिवार की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वहीं समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे और प्रसाद का वितरण किया गया। कांवर यात्रा को सफल बनाने में जोगिंद्र महतो, परना मह...