घाटशिला, मार्च 1 -- गालूडीह। हाटचाली शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इसमें शुक्रवार को महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं शिव मंदिर से बराज स्वर्णरेखा नदी से जल उठाकर वापस शिव मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद पंडित रविकांत पाठक के द्बारा विधि-विधान से पूजा की गई। श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। शिव शक्ति सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि 4 साल पहले शिवलिंग की हुई थी प्राण-प्रतिष्ठा। उस समय मंदिर झोपड़ीनुमा था। इसके बाद धीरे-धीरे मंदिर का निर्माण किया गया। इसके बाद शुक्रवार को मंदिर की प्रतिष्ठा की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस मंदिर में प्रतिदिन दर्जनों भक्त आकर मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...