भभुआ, मई 12 -- महिला संवाद में हर दिन काफी संख्या में पहुंच रहीं हैं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं संवाद में गांवों की समस्याओं के सामाधान के लिए प्रमुखता से रख रही हैं बात (पटना का टास्क/पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार से जारी पत्र के आलोक में जिला प्रशासन के निर्देश पर महिला ग्राम संगठन के माध्यम से जीविका द्वारा गांवों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। एक तरफ जहां कार्यक्रम में उपस्थित हो रही महिलाएं गांव व जिले में उत्पन्न समस्याओं को मजबूती के साथ रख रही हैं, वहीं उसके समाधान का भी सुझाव नोट करा रही हैं। सरकार व प्रशासन द्वारा जो विकास कार्य अभी तक नहीं किए गए हैं या जिन योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालन बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है, उसमें भी सुधार की मा...