बरेली, अगस्त 19 -- महिलाओं ने शराब की दुकान हटाने की मांग उठाई आंवला। गांव घुंसी की महिलाओं ने गांव में खुली शराब की दुकान का विरोध करते हुए इसे एक किलोमीटर दूर हटाने की मांग की। सोमवार को तमाम महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंची और एसडीएम विदुषी सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में बस्ती के बीच शराब की दुकान है, इससे उनके परिवारों के लोग शराब पीकर गाली गलौज और मारपीट करते हैं। शराब की बिक्री गांव में होने से महिलाओं में आक्रोश है। उन्होंने शराब की दुकान गांव से एक किलोमीटर दूर हटाए जाने की मांग की, जिससे बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव न पड़े और घरों में शांति बनी रहे। इस दौरान महारानी, नेमवती, भूरी, माया, आरती, राधा, नत्थोदेवी, राजवती, चंपा, ज्ञानो देवी, रामवती, लक्ष्मी, गंगा, मीना आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...