दरभंगा, मई 14 -- लहेरियासराय। बिहार सरकार के 'महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बकरियों के लिए चारा, शेड और बाजार की मांग उठाई। कार्यक्रम में बकरी पालन से जुड़ी महिलाओं ने बकरी पालन को गरीब महिलाओं के लिए चलती-फिरती एटीएम बताया और कहा कि जिले में बड़ी संख्या में महिलाओं की आजीविका का मुख्य साधन बकरी पालन है। लेकिन, इसके साथ कई समस्याएं भी जुड़ी हैं। जैसे समय पर पशु चिकित्सा सेवा की अनुपलब्धता, पौष्टिक चारे की कमी, बकरी शेड की आवश्यकता और बकरियों के उचित बाजार से जुड़ाव की कमी। सुनीता देवी ने कहा कि यदि इन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए तो बकरी पालन का कार्य और अधिक लाभदायक हो सकता है। बकरी के दूध की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इसकी औषधीय उपयोगिता को बढ़ावा देने से न केवल आय में वृद्धि होगी, बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी सुनिश्चित होंगे। इसके अलावा महिला...