देवघर, जून 27 -- चितरा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ी गांव में मंगलवार को वर्षों पुराने भूमि विवाद पर कोर्ट के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध इतना उग्र हो गया कि महिलाओं द्वारा पत्थरबाज़ी तक कर दी गई। जवाब में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान सारठ सीओ कृष्णचंद्र सिंह मुंडा और चितरा थाना के एएसआई सच्चिदानंद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सावन कुमार राय और जीयाराम रजवार के बीच चल रहे वर्षों पुराने भूमि विवाद में न्यायालय ने सावन राय के पक्ष में फैसला सुनाया था। आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, बड़ी संख्या में पुरूष व महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। अतिक्रमण हटाने के क्रम में जेसीबी से चहा...