रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को छठ के दूसरे दिन खरना के अवसर पर व्रती महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर छठी मईया और सूर्य देव की आराधना की। सुबह स्नान कर पूजा स्थल की साफ-सफाई के बाद महिलाओं ने व्रत की तैयारी शुरू की। सूर्यास्त के बाद गुड़ की खीर और रोटी बनाकर छठी मईया को भोग लगाया गया। प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही 36 घंटे का कठोर निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया। सोमवार को व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगी, जबकि मंगलवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन करेंगी। -- छठ घाटों पर दिखा उत्साह, तैयारियों में जुटे श्रद्धालु छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को सुबह से ही शहर के विभिन्...