चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर पांच मोड़ स्थित श्री सत्य साई सेवा समिति की ओर से बुधवार को श्री सत्य साई बाबा के 100 वें जन्मोत्सव के उलक्ष्य में मंदिर परिसर में महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होकर गायत्री पूजन किया। महिलाओं का मंदिर की ओर से पूजन सामग्री मुहैया कराया गया वहीं अपने साथ दीया और फूल लेकर आई महिलाओं ने मंदिर में भगवान सत्य साईं की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने 108 गायत्री स्त्रोतम का सामुहिक पाठ किया तथा परिवार के लोगों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इलाके से बड़ी संख्या में महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनकर शामिल हुई। कार्यक्रम में अंत में महिलाओं के बीच प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर आगामी 23 नवंबर को...